ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ससुराल में जल कर खाक हुई दामाद की मोटर साइकिल

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कोसी पार कदवा ओपी क्षेत्र के प्रताप नगर टोला में ससुराल आए एक मेहमान  की मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी |

इस बाबत मधेपुरा जिला अंतर्गत रहूआ ग्राम निवासी राजीव मेहता ने कड़वा ओपी प्रभारी को एक आवेदन भी सौंपा है | जिसमें बताया गया है कि बीआर 39 एल 1738 नंबर की पैशन प्रो मोटर साइकिल को रात 11.30 बजे अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी |