पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक रमन लाल गुप्ता रविवार को नवगछिया सहित कई स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे | विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस दौरान वे
सेमापुर से लेकर खगडिया तक सभी स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे | जिनके साथ सभी विभागों के अधिकारी भी रहेंगे | इस क्रम में पहले वे कटिहार की ओर सीधे जायेंगे | जहां से वापसी में सेमापुए, काढ़ागोला, बखरी, कुरसेला व कटारिया स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए नवगछिया स्टेशन पहुंचेंगे | जहां से खरीक, थाना बिहपुर व नारायणपुर सहित खगडिया तक सभी स्टेशनों का निरीक्षण संभव है |
सेमापुर से लेकर खगडिया तक सभी स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे | जिनके साथ सभी विभागों के अधिकारी भी रहेंगे | इस क्रम में पहले वे कटिहार की ओर सीधे जायेंगे | जहां से वापसी में सेमापुए, काढ़ागोला, बखरी, कुरसेला व कटारिया स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए नवगछिया स्टेशन पहुंचेंगे | जहां से खरीक, थाना बिहपुर व नारायणपुर सहित खगडिया तक सभी स्टेशनों का निरीक्षण संभव है |