ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार सरकार ने छह लाख महादलितों को रेडियो सेट वितरित किये

बिहार सरकार ने महादलित परिवारों को रेडियो सेट वितरण की अपनी योजना के तहत अब तक छह लाख रेडियो सेट महादलित परिवारों के बीच वितरित किये हैं.
अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के सदस्य मंजीत कुमार सिंह के प्रश्न के जवाब में आज विधानसभा में कहा कि छह लाख महादलितों को रेडियो
सेट बांटे जा चुके हैं. 2014 तक कुल 21 लाख रेडियो सेट बांटे जाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि संतोष और फिलिप्स कंपनी के रेडियो सेट महादलितों के बीच बांटे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 फरवरी को रेडियो वितरण योजना की शुरुआत की थी. 
राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति में 22 में से मुसहर, भुइयां, डोम और नट सहित 18 दलितों को महादलित का दर्जा प्रदान किया है. महादलित विकास मिशन द्वारा रेडियो सेट का वितरण किया जा रहा है.