गर्भाशय कैंसर से पीड़ित बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला इलाज के लिए
शनिवार रात अमेरिका रवाना हो गई। उनके साथ माता-पिता और भाई हैं।
मुंबई के जसलोक अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रहीं 42 वर्षीय अभिनेत्री परिवार के साथ वहां इलाज कराएंगी। अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि
उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है और वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। आशका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब और सिगरेट पीने की लत के कारण मनीषा कैंसर की चपेट में आ गई हैं। अचानक बेहोश हो जाने के कारण उन्हें 28 नवंबर को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नेपाल के राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली मनीषा ने 1991 में फिल्म 'सौदागर' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक लंबे समय तक फिल्मों से दूरी के बाद वह रामगोपाल वर्मा की भूत रिटर्न्स में नजर आई।
मेरे लिए करो दुआ: मनीषा कोइराला
वाराणसी [जासं]। सिने स्टार मनीषा कोइराला का मुंबई में इलाज चल रहा है। अस्पताल से अपने अजीजों को भेजे एसएमएस में मनीषा ने अपनी अस्वस्थता से अवगत कराया साथ ही अनुरोध किया कि वे उनकी सेहत के लिए दुआ करें। सेल पर मिले मनीषा के एसएमएस ने जिन दोस्तों को चिंतित किया है उनमें वाराणसी की उनकी पक्की सहेली सलमा का नाम भी है।
दालमंडी क्षेत्र की रहने वाली सलमा ने 'जागरण' को बताया कि मनीषा के इस संदेश से कि प्लीज प्रे ऐंड आइ विल बी फाइन [कृपया मेरे लिए दुआ करो कि मैं ठीक हो जाऊं] को लेकर हम सब फिक्रमंद हैं। सलमा का कहना है कि जब से उन्होंने अपनी सहेली की बीमारी के बारे में सुना तब से बेहद 'अपसेट' हैं। मनीषा को क्या बीमारी है, इसके बारे में सार्वजानिक रूप से कुछ नहीं बताया जा रहा है लेकिन उनका इलाज कैंसर विशेषज्ञ कर रहे हैं यह बात चिंता बढ़ाने वाली है।
सलमा ने खास तौर पर अपनी सहपाठिनी मनीषा की सेहत के लिए दुआ की है। साथ ही मन्नत मांगी है कि वह जल्दी ही ठीक हो जाए। सलमा ने बताया कि उनकी और मनीषा की दोस्ती बीसों साल पुरानी है। 80 के दशक में मनीषा और सलमा वसंत कन्या विद्यालय कमच्छा में साथ-साथ पढ़ती थीं। दोनों बास्केटबॉल खिलाड़ी रहीं। टीम में मनीषा की पहचान चुलबुली खिलाड़ी के रूप में थी। मनीषा ने बचपन के कई वर्ष बनारस में बिताए। उनके कई नजदीकी मित्र और शुभचिंतक वाराणसी में भी हैं।
मुंबई के जसलोक अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रहीं 42 वर्षीय अभिनेत्री परिवार के साथ वहां इलाज कराएंगी। अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि
उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है और वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। आशका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब और सिगरेट पीने की लत के कारण मनीषा कैंसर की चपेट में आ गई हैं। अचानक बेहोश हो जाने के कारण उन्हें 28 नवंबर को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नेपाल के राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली मनीषा ने 1991 में फिल्म 'सौदागर' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक लंबे समय तक फिल्मों से दूरी के बाद वह रामगोपाल वर्मा की भूत रिटर्न्स में नजर आई।
मेरे लिए करो दुआ: मनीषा कोइराला
वाराणसी [जासं]। सिने स्टार मनीषा कोइराला का मुंबई में इलाज चल रहा है। अस्पताल से अपने अजीजों को भेजे एसएमएस में मनीषा ने अपनी अस्वस्थता से अवगत कराया साथ ही अनुरोध किया कि वे उनकी सेहत के लिए दुआ करें। सेल पर मिले मनीषा के एसएमएस ने जिन दोस्तों को चिंतित किया है उनमें वाराणसी की उनकी पक्की सहेली सलमा का नाम भी है।
दालमंडी क्षेत्र की रहने वाली सलमा ने 'जागरण' को बताया कि मनीषा के इस संदेश से कि प्लीज प्रे ऐंड आइ विल बी फाइन [कृपया मेरे लिए दुआ करो कि मैं ठीक हो जाऊं] को लेकर हम सब फिक्रमंद हैं। सलमा का कहना है कि जब से उन्होंने अपनी सहेली की बीमारी के बारे में सुना तब से बेहद 'अपसेट' हैं। मनीषा को क्या बीमारी है, इसके बारे में सार्वजानिक रूप से कुछ नहीं बताया जा रहा है लेकिन उनका इलाज कैंसर विशेषज्ञ कर रहे हैं यह बात चिंता बढ़ाने वाली है।
सलमा ने खास तौर पर अपनी सहपाठिनी मनीषा की सेहत के लिए दुआ की है। साथ ही मन्नत मांगी है कि वह जल्दी ही ठीक हो जाए। सलमा ने बताया कि उनकी और मनीषा की दोस्ती बीसों साल पुरानी है। 80 के दशक में मनीषा और सलमा वसंत कन्या विद्यालय कमच्छा में साथ-साथ पढ़ती थीं। दोनों बास्केटबॉल खिलाड़ी रहीं। टीम में मनीषा की पहचान चुलबुली खिलाड़ी के रूप में थी। मनीषा ने बचपन के कई वर्ष बनारस में बिताए। उनके कई नजदीकी मित्र और शुभचिंतक वाराणसी में भी हैं।