ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में नेत्र बैंक की भी सुविधा उपलब्ध हो - डीपी केशरी

नेत्रों में ज्योति प्रदान करना पीड़ित मानवता की सबसे बड़ी सेवा है | जिसमें नवगछिया ने अपनी मिशाल कायम कर रखी है | जहां हर वर्ष सैकड़ों लोगों को इस पीड़ा से मुक्ति दिलायी जाती है | अब जरूरत है नवगछिया में एक नेत्र बैंक स्थापित हो | जिससे जरूरत मंद लोगों की आँख बदल कर उन्हें नेत्र दान किया जा सके | ताकि दृष्टिहीन लोगों
की जिंदगी भी रौशन हो सके |
उपरोक्त बातें लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा लगातार चलाये जा रहे आधुनिक पद्धति से मोतियाबिंद आपरेशन की सेवा से अभिभूत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ डीपी केशरी ने रविवार को अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कही | जिन्होंने इस वर्ष के मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के द्वितीय सत्र का फीता काट कर उदघाटन भी किया |
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत सिविल सर्जन डा0 आरसी राय, मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्रो0 मो0 इसराफिल , चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष डा0 अशोक केजरीवाल, पत्रकार राजेश कानोडिया ने शिविर की विशेषता की जानकारी दी | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये लायन्स क्लब के अध्यक्ष डा0 बीएल चौधरी ने बताया कि जल्द ही एक शिविर और आयोजित किया जाएगा | वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुये क्लब के सचिव कमलेश अग्रवाल ने बताया कि पहले शिविर के तहत 34 रोगियों का सफल आपरेशन किया गया था | इस शिविर में 40 रोगियों के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है |
जहां क्लब की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी, जदयू जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य शंकर लाल अग्रवाल, रतन लाल डोकनिया के अलावा सजन चिरानिया, प्रेम कुमार प्रसाद, रामावतार प्रसाद, विनोद सिंह, दिनेश पंडित,  संतोष यादुका, आशा देवी सर्राफ, मंजुलता पंसारी, शिखा कानोडिया, रूपा देवी  सहित कई गणमान्य लोगों के साथ साथ रोगियों के सहयोगियों की मौजूदगी देखी गयी |