नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में अन्ना को डंक मारने के बाद डेंगू ने अब छोटी परवत्ता में दो लोगों को डंक मारा है | जिनका इलाज भागलपुर मे चल रहा है |
इस्माइलपुर प्रखण्ड प्रमुख विद्यापति मंडल के अनुसार छोटी परवत्ता गांव के
बंधु भगत के बयालीस वर्षीय पुत्र अरूण जयसवाल का इलाज भागलपुर के निजी क्लिनिक हेमशंकर शर्मा के यहाँ तथा गणेश दास का चालीस वर्षीय मुकेश दास का इलाज मायागंज अस्पताल मे चल रहा है। पीडि़तों के परिजन ने बताया दस दिनों से बुखार था। इलाज ग्रामीण चिकित्सक से करवाया गया। बुखार कम नहीं होने पर भागलपुर ले जाकर दिखाया गया। डाक्टर ने जांच के पश्चात डेंगू रोग बताया है।
इस्माइलपुर प्रखण्ड प्रमुख विद्यापति मंडल के अनुसार छोटी परवत्ता गांव के
बंधु भगत के बयालीस वर्षीय पुत्र अरूण जयसवाल का इलाज भागलपुर के निजी क्लिनिक हेमशंकर शर्मा के यहाँ तथा गणेश दास का चालीस वर्षीय मुकेश दास का इलाज मायागंज अस्पताल मे चल रहा है। पीडि़तों के परिजन ने बताया दस दिनों से बुखार था। इलाज ग्रामीण चिकित्सक से करवाया गया। बुखार कम नहीं होने पर भागलपुर ले जाकर दिखाया गया। डाक्टर ने जांच के पश्चात डेंगू रोग बताया है।