ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खोखो प्रतियोगिता का फाइनल जीबी कॉलेज में आज

जीबी कॉलेज नवगछिया में शुक्रवार को खोखो प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा | गुरूवार को खोखो प्रतियोगिता में मेजबान टीम व मारवाड़ी कॉलेज विजयी होकर फाइनल में पहुंची थी । सेमीफइनल मैच मारवाड़ी कॉलेज व सबौर कॉलेज के बीच खेला गया था ।

मारवाड़ी कालेज ने सबौर कॉलेज को 12-6 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच जीबी कॉलेज नवगछिया व टीएनबी कॉलेज के बीच खेला गया। जीबी कॉलेज ने टीएनबी को 20-12 से पराजित किया।
इसके पूर्व जेपी कॉलेज के नहीं आने से जीबी कॉलेज को वाक ओवर दिया गया। हवेली खड़गपुर के टीम नहीं आने से सबौर कॉलेज की टीम को वाक ओवर दिया गया। शेखपुरा कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज के बीच मैच खेला गया, इसमें मारवाड़ी कॉलेज ने शेखपुरा को पराजित किया। मैच का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्र्वविद्यालय के डीएसडब्लू जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया था ।