ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुहर्रम के अखाड़ों के साथ रहेंगे पुलिस बल

जुलूस मार्ग के प्रमुख स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी
भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मो. मिन्हाज आलम ने कहा है कि सभी अखाड़ों के साथ पुलिस बल रहेंगे। जिले में 320 अखाड़ों को अनुज्ञप्ति देने की कार्रवाई की जा रही है। मुहर्रम में विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है।
यह जानकारी गुरुवार को विधि व्यवस्था से संबंधित
बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त ने की। जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि अखाड़ों को दी जाने वाली अनुज्ञप्ति में जुलूस का मार्ग, समय और ठहराव स्थल अंकित किया जा रहा है। अखाड़े के साथ रैफ की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में दावा किया गया कि मेला स्थल सराय व शाहजंगी में पर्याप्त रोशनी, पेयजल व एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। आयुक्त ने नवगछिया और भागलपुर में मुहर्रम पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। प्रत्येक अखाड़े में विधि व्यवस्था भंग करने वाले संभावित व्यक्तियों को चिह्नित कर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जुलूस मार्ग के प्रमुख स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. अमित कुमार जैन, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक केएस अनुपम, नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, एसडीओ सुशील कुमार, सुनील कुमार और संजय प्रसाद, नगर सचिव दिनेश राम व सिटी डीएसपी आदि थे।