ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में वर्षो से शिक्षा का अलख जगा रहीं हैं दीप्ति मेम

शिक्षक दिवस के मौके पर नवगछिया में डीडीए पब्लिक स्कूल द्वारा अपने प्राचार्य दिप्ती दत्ता के सम्मान में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सुशील कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार मौजूद थे। जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गयी।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा प्राचार्य दिप्ती दत्ता को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक आनंन्द कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि आज भी गुरु का स्थान तो माता पिता से उपर ही है। गुरु भी अपनी भूमिका को पहचानें, तभी यह बरकरार रह पायेगा। शिक्षा का व्यवसायीकरण नहीं करें तभी हमारा समाज और देश प्रगति कर पायेगा।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पुर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, डा० महावीर साहा, प्रो० हरिनन्दन प्रसाद, प्रो० मो0 इसराफिल, प्रो० विजय कुमार, समाजसेवी दयाराम चौधरी, रमेश सराफ इत्यादि प्रमुख लोगों का स्वागत जहां स्कूल के निदेशक राम कुमार साहु एवं सचिव कृ्ष्ण कुमार साहु ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन सावित्री पब्लिक स्कूल के आमोद कुमार ने किया।

इसके अलावा आवासीय नवगछिया पब्लिक स्कूल, भागलपुर जिला ताईक्वांडो संघ, अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। सभी जगहों में शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया।