ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिक्षक दिवस में शामिल होने जा रही शिक्षिका की ट्रेन से मौत

नवगछिया अनुमंडल के खरीक थाना अन्तर्गत मध्य विद्यालय माडरडीह में आयोजित शिक्षक दिवस के आयोजन में भाग लेने जा रही है विद्यालय की प्रमुख शिक्षिका अंजनी कुमारी की मौत बुधवार को सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से खरीक रेलवे स्टेशन पर हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मृत महिला खरीक रेलवे स्टेशन पर पसैंजर ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन के किनारे-किनारे मध्य विद्यालय,मार्डरडीह पैदल जा रही थी कि अचानक नवगछिया की ओर से आ रही इन्टर सिटी एक्स प्रेस की चपेट में आ गई। दुर्घटना की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोग रेलवे लाइन पर एकत्र होकर रेल प्रशासन का विरोध जताते हुए कहा प्रशासन की लापरवाही के कारण दो माह में लगभग चार लोगों यहां पर मौत हो चुकी है ।