ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला परिषद् सदस्य विजय मंडल को गिरफ्तार करने का निर्देश

भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को आरोपी जिला परिषद् सदस्य विजय मंडल को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि कटाव निरोधी कार्यस्थल पर स्थाई तौर पर सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। कार्यस्थल से कुछ दूरी पर ड्राप गेट का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। कार्य में लगे सभी मजदूरों एवं अन्य कर्मियों को पहचान पत्र निर्गत करने को कहा गया है। पहचान सुनिश्चित होने पर ही ड्राप गेट से आगे प्रवेश संभव होगा। अनाधिकृत प्रवेश करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। डीएम से मिलने आए अभियंताओं और कार्यकारी एजेंसियों को उन्होंने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया गया । मौके पर डीएम कक्ष में वरीय पुलिस अधीक्षक केएस अनुपम, नवगछिया के एसडीओ सुशील कुमार, एसडीपीओ रमा शंकर राय आदि मौजुद थे।