इन दिनों गैस कंपनियों की ओर से घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए केवाइसी (नो योर कस्टमर) फार्म भरवाया जा रहा है। इस फार्म में ग्राहक को अपने संबंध में पूरी जानकारी देनी है। बताया जाता है कि १४ सितम्बर तक फार्म नहीं जमा करने से भविष्य में उनका कनेक्शन रद्द हो सकता है या फिर वह सब्सिडी के हकदार नहीं रहेंगे।
प्रतिदिन सैकड़ों उपभोक्ता अपने संबंधित एजेंसी पर फार्म भरने के लिए उमड़ रहे हैं। अनुमंडल की लगभग सभी एजेंसियों पर रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता केवाइसी भरने आ रहे हैं। अचानक उपभोक्ताओं की भीड़ बढने के कारण गैस एजेंसी संचालक भी परेशान हैं। हालांकि वह भी इसे जरूरी मानते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अचानक इसमें बढोतरी आ गयी है और उपभोक्ता फार्म भरने को लेकर मारामारी कर रहे हैं।
नवगछिया स्थित देवी गैस एजेंसी संचालक युगल किशोर ने बताया कि एक दिन में औसतन 150 से 200 उपभोक्ता इसकी जानकारी लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को फार्म भरने के संबंध में पूरी जानकारी दी जा रही है।