ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड को ले रेल आइजी हुए गंभीर

प्रीतम हत्याकांड को ले रेल आइजी विनय कुमार सिंह ने गुरुवार को नवगछिया रेल थाना पहुंचकर असम के सिल्चर निवासी छात्र प्रीतम भट्टाचार्य हत्याकांड की दो घंटे तक गहन समीक्षा की। रेल आइजी ने इस मामले में कई निर्देश दिए हैं। छट्ठू सहनी के अलावा इस कांड के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। रेल आइजी के साथ कटिहार के एसआरपी सुगन पासवान, डीएसपी, कटिहार डीएसपी बरोनी आदि मौजूद थे।
रेल आइजी ने समीक्षा के दौरान प्रीतम हत्याकांड में अनुसंधान की प्रगति पर असंतोष जताया।

असम के छात्र की हत्या कर उसकी लाश को कटरिया ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया गया था। 9 जुलाई को प्रीतम अवध- असम ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। नवगछिया स्टेशन पर चार बदमाश उसका बैग लेकर भाग गया। जब उसने थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज करने के बदले उसे भगा दिया था। बाद में उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
रेल आइजी ने बताया कि रेल थाने के अधिकारियों को पब्लिक से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी गई है। प्रीतम हत्याकांड में कई लाइन पर अनुसंधान चल रहा है।