नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत इस्माईलपुर और नवगछिया प्रखंडों के किसानों को डीजल अनुदान मिलना प्रारंभ हो गया है। इस्माईलपुर प्रखंड के परवत्ता पंचायत के लगभग पचास किसानों के बीच २१,३४० रुपये का डीजल अनुदान वितरित किया जा चुका है। इस वितरण में प्रखंड प्रमुख विद्यापति मंडल, मुखिया चक्रधर मंडल, पुर्व मुखिया मनोज मंडल, प्रखंड कृ्षि पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
वहीं नवगछिया प्रखंड कृ्षि पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार तेतरी, जमुनिया, खगडा, जगतपुर के लगभग ७५ लाभुकों के बीच ४९,४९० रुपये का डीजल अनुदान वितरित किया जा चुका है। इस डीजल अनुदान का वितरण अनुश्रवण समिति की बैठक के बाद ही किया जा रहा है।