रेल थाने में घंटों चली बैठक
नवगछिया में हुए बहु चर्चित प्रीतम हत्याकांड को रेल के एडीजीपी पीएन राय के नवगछिया पहुँचाने के बाद से जांच को नयी गति मिल गयी है। जिसे लेकर शनिवार को उन्होंने रेल थाने में घंटों बैठक कर हर संभावित पहलू की परत दर परत समीक्षा की। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एडीजीपी ने नवगछिया रेल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित उस चाय वाले से भी पूछताछ की, जिसके यहां प्रीतम ने अंतिम चुस्की ली थी। बैठक में रेल आईजी विनय कुमार सिंह, रेलएसपी डॉ. सुगन पासवान, नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह, नवगछिया के एसडीपीओ रामाशंकर राय, रेलडीएसपी आलोक कुमार बैठक में मौजूद थे। इस दौरान अलग अलग कई टीमों का गठन किया गया, जो इस मामले में साक्ष्य एकत्रित करेगी।