ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के तीन लेक्चररों की रीडर में हुई प्रोन्नति

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय चयन समिति की सिफारिश व कुलपति डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में हुए अनुमोदन के बाद राज्यपाल के आदेश पर नवगछिया के तीन सहित कुल 24 लेक्चरर को रीडर के पद पर प्रोन्नति दी गई है। जो प्रोन्नति मेरिट प्रोमोशन स्कीम आठ प्लस आठ के तहत की गई है।
नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा० अर्चना साह ने अपने तीनों लेक्चरर के रीडर बनने पर उन्हें बधाई दी है। साथ ही भविष्य में और आगे बढ़ने की शुभकामना भी दी है।

प्रोन्नति पाने वाले का नाम व पता, विषय तथा प्रभावी तारीख इस प्रकार है ---

डॉ.छेदी साह हिन्दी 02.02.1996

मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया।

डॉ.रविन्द्र कुमार रसायन शास्त्र 26.02.1996

मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया।

डॉ.सीता भगत बॉटनी 26.02.1996

मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया।

डॉ.शंकर नाथ मिश्रा संस्कृत 11.03.1995

सबौर कॉलेज,सबौर।

डॉ.मधुसूदन सिंह राजनीतिक विज्ञान 23.03.1995

टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर।

डॉ. अखिलेश्वर त्रिपाठी हिन्दी 09.04.1996

सबौर कॉलेज, सबौर।

डॉ.ओमप्रकाश साह हिन्दी 24.01.1995

जमालपुर कॉलेज, जमालपुर।

डॉ.मो.शफीउल्ला राजमी जूलॉजी 22.12.1986

एसकेआर कॉलेज, बरबीघा।

डॉ.विजय बिहारी लाल जूलॉजी 22.12.1986

कोशी कॉलेज, खगड़िया।

डॉ.जयप्रकाश नारायण जूलॉजी 15.01.1987

आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर।

डॉ.किशोर कुमार सिंह जूलॉजी 22.12.1986

पीजी डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी

डॉ.मनोज कुमार झा भूगोल 11.02.1999

सबौर कॉलेज,सबौर।

डॉ.संजय कूमार झा भूगोल 11.02.1995

सबौर कॉलेज,सबौर।

डॉ.कामेश्वर प्रसाद बॉटनी 18.03.1994

मुरारका कॉलेज,सुलतानगंज।

डॉ.नंद किशोर साह बॉटनी 14.03.1991

टीएनबी कॉलेज, भागलपुर।

डॉ.परमानंद सिंह अंग्रेजी 11.02.1995

सबौर कॉलेज, सबौर।

डॉ. सुधीर चंद्र राय अंग्रेजी 23.01.1995

टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर।

डॉ.सरोज कुमार राय अंग्रेजी 23.01.1995

टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर।

डॉ.नेहाल अंग्रेजी 06.11.1996

सबौर कॉलेज, सबौर।

डॉ.ज्योति मिश्रा अंग्रेजी 26.02.1996

टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर।

डॉ.अरविन्द पंजियारा अंग्रेजी 23.01.1995

टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर।

डॉ.अरुण कुमार सिंह मनोविज्ञान 24.01.1995

जमालपुर कॉलेज, जमालपुर।

डॉ. प्रवीण कुमार सिंह मनोविज्ञान 11.02.1995

सबौर कॉलेज,सबौर।

डॉ.इकबाल हसन अजाद उर्दू 31.08.1989

जेआरएस कॉलेज,जमालपुर।