भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन के हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर कथित रूप से एक ट्रैवेल एजेंट द्वारा जालसाजी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ट्रैवेल एजेंट ने प्रतिक्षा सूची में दर्ज ट्रेन के टिकट का आरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन के हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया था। यह घटना प्रकाश में तब आई जब सांसद हुसैन की तरफ से उनके निजी सचिव राजेश वर्मा ने पांच जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में वर्मा ने लिखा है कि किसी ने धोखे से हुसैन के लैटर हैड और हस्ताक्षर को हासिल कर तत्काल कोटे से ट्रेन का टिकट सुनिश्चित करने के लिए उसे अम्बाला के डिविजनल रेलवे मैनेजर को प्रेषित किया। शिकायत में कहा गया है कि जब हमने पीएनआर के बारे में पूछताछ की तब हमें यह जानकारी मिली कि यह पीएनआर उन्हें ई-टिकट से मिला है और इसलिए हम दोषी के बारे में आगे की सूचना प्राप्त करने में असमर्थ हैं ।