ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब 40 की उम्र तक दे सकेंगे यूपी पीएससी

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले छात्रों को तोहफा दिया है। लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 साल से बढ़ाकर 40 साल कर दी गई है। प्रतियोगी छात्र लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

यूपी सरकार के इस फैसले से हजारों छात्रों के लिए पीएससी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के अवसर बढ़ जाएंगे। बिहार एवं झारखंड की सरकारों ने अपने पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयुसीमा 40 साल कर रखी है। राजस्थान में यह 37 साल है।

मुख्यमंत्री के साथ जनता दरबार में भी छात्रों ने इसकी मांग की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस बारे में जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया था। बुधवार रात कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे मंजूरी दे दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले राम प्रकाश गुप्त के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयु सीमा 32 से बढ़ाकर 35 साल की गई थी।