
उन्होंने कहा है कि बिहार में पहले मुजफ्फरपुर में कई बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हुई। इसके बाद गया में भी अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत के बाद अब साहेबगंज में भी अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौतें हो गयी। वहीँ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का रांची से बयान आता है कि गर्मी के कारण बच्चों की मौत हो रही है, गर्मी समाप्त होते ही बच्चे मरने बंद हो जायेंगे। ऐसा ही बयान राज्य के स्वास्थ्य सचिव का मुजफ्फरपुर से भी आया। यह बयान पुरी तरह से गैर जिम्मेदाराना हैं। यह अलग बात है कि इस नयी बीमारी की जांच हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य समिति की जांच समिति गया जा चुकी है।