ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में पार्षदों की बैठक में कई रहे गायब

चुनाव आयोग के विशेष निर्देश पर नवगछिया में अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा बुलाई गयी नव निर्वाचित नगर पंचायत के पार्षदों की बैठक में सात पार्षद अनुपस्थित रहे।यहाँ कुल २३ वार्ड हैं। जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं चुनाव आयोग को भेज दी गयी है।
नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय में बुलाई गयी बैठक में वार्ड नंबर पाच से पवन कुमार, आठ से नूरजहाँ खातून, नौ से राजो देवी, तेरह से इकराम मंसूरी, चौदह से तारा देवी, इक्कीस से राखी भगत तथा बाईस से सोनी देवी अनुपस्थित रही।
बैठक की कारवाई प्रारम्भ करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने सभी उपस्थित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का स्वागत किया। साथ ही नौ जून को होने वाले शपथ ग्रहण तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव की विस्तार से जानकारी दी। सभी वार्ड पार्षदों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि नहीं तो किसी से डरना है और नहीं किसी को डराना है। अगर कोई भी समस्या महसूस हो तो मुझसे मेरे मोबाइल नंबर ९४७३१९१३८५ पर तुरंत सूचना दें। सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई होगी। वैसे इस मतदान हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गयी हैं । इसलिए निर्ब्भिक हो कर मतदान में ब्भाग लेना है।