
हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ही होगा। जहां किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी। पुरे नगर पंचायत चुनाव क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही ही। जो प्रत्याशी निर्विरोध भी हो गए हैं , उन पर भी खास नजर रखी जा रही है।
ये बातें नवगछिया के नए पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त ने एक बैठक को संबोधित करते हुये कही। जिसमें नगर पंचायत चुनाव के सारे वार्डों के प्रत्याशी, प्रस्तावक और समर्थकों के अलावे काफी गणमान्य लोगों की मौजूदगी थी। मौके पर एसपी ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नवगछिया पुलिस के किसी भी अधिकारी को दें । तुरंत प्राथमिकी दर्ज होगी और गलत करने वाला पुलिस की गिरफ्त में होगा। जैसा कि पिछले दिनों वार्ड नंबर तीन में हुआ।