ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आधा दर्जन से ज्यादा जुआड़ी गिरफ्तार

एक मोटर सायकिल भी बरामद
नवगछिया पुलिस जिला के राघोपुर गाँव के दुर्गा मंदिर के समीप चल रहे एक जुए के अड्डे पर नवगछिया पुलिस ने रविवार को अचानक छापा मारा। जिसका नेत्रित्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती कर रहे थे । जिनके साथ नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार और टाइगर मोबाइल विनय सिंह थे।
इस छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा जुआड़ी गिरफ्तार भी किये गए। जहां शेष भागने में सफल रहे। वहीँ मौके पर एक बीआर १० एच ८५५४ नंबर की एक मोटर साईकिल भी बरामद हुई है। साथ ही काफी मात्रा में जूते व् चप्पल छोड़ कर सारे जुआड़ी फरार हो गए।