नवगछिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से नवगछिया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व स्वयं नवगछिया के पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त ने किया। यह मार्च नवगछिया थाना से प्रारम्भ हुआ । जो एक रूट चार्ट के अनुरूप क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों से होते हुए गुजरा। इस दौरान गौशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, मेन रोड, मक्खाताकिया, उजानी, अरजपुर होते हुए श्री पुर तक यह मार्च गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा ० संजय भारती, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह एवं अमरेन्द्र सिंह तथा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकरी व् पुलिस कर्मी साथ थे।