बिजली विभाग के विशेष छापामार दस्ता ने गोपालपुर प्रखंड में बिजली चोरी करते चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ा । सहायक अभियंता नवगछिया पवन कुमार द्वारा गोपालपुर थाना में सैदपुर के विनीत कुमार सिंह, नुनु सिंह, विभाष सिंह और गोपालपुर के गोपाल शर्मा के खिलाफ बिजली चोरी का एक मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही सभी पर अलग अलग एक लाख अड़तालीस हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इस छापामारी में किरण कुमार, प्रशांत कुमार, पवन कुमार, संदीप कुमार भगत, विकास कुमार, परमानंद शर्मा शामिल थे।