बंद से मेडिकल, शव यात्रा और बरात को मुक्ति
भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य बिन्देश्वरी मंडल ने नवगछिया वासियों से अपील किया है की पूरा बिहार अपराध, लूट, दमन और संस्थाबद्द भ्रष्टाचार के हवाले है। न्याय के नाम पर अन्याय, विकास के नाम पर लूट इस नितीश मोदी राज का असली मकसद बन गया है। जिसके विरोध में यह बंद का आह्वान किया गया है।
इस बंद का समर्थन महा दलित युवा मोर्चा नवगछिया ने भी किया है। साथ ही बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की लोगों से अपील भी की है।