गोपालपुर प्रखंड के अभिया बाजार में गुरुवार को खानकाह मुहब्बतिया के सज्जादानशीं कोनैन फरीदी की अध्यक्षता में फरीदीया मुहब्बतिया कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के ऊलेमा के आने की उम्मीद है। मो. सज्जाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मौलाना चतुर्वेदी इसराईल, मौलाना चतुर्वेदी एकराम उद्दीन और बिहपुर के मौलाना जमीरूल रहमान इसमें शिरकत करेंगे।