ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जब्त अनाज की जांच होगी आज

कालाबाजारी को भागलपुर जा रहे तीन ट्रैक्टर खाद्यान्न जब्त


बिहपुर के विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र को बुधवार की रात करीब 10:30 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों के दल ने कालाबाजारी के लिए भागलपुर जा रहे तीन ट्रैक्टर खाद्यान्न (चावल) पकड़ा। छापेमारी दल में एसडीओ नवगछिया सुशील कुमार, एडीएम सह खरीक सीओ दुष्यंत कुमार, बिहपुर बीडीओ अवधेश कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी सुभाष बैधनाथन आदि शामिल थे । जहां मौके पर पकडाए ड्राइवर ने अधिकारियों को बताया कि एसएफसी बिहुपर गोदाम में सक्रियता रखने वाले परमानंद राय के कहने से वे लोग डीलर उमेश राय (झंडापुर) के गोदाम से यह खाद्यान्न लेने गए थे। वहीँ विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र ने कहा है कि गरीबों का अनाज की कालाबाजारी करने वालों को भी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले का पूरा उद्भेदन किया जाएगा। ड्राईवर के बयान के अधिकारी डीलर उमेश राय के गोदाम पर भी पहुंचे।


अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच गुरूवार को कराई जायेगी। जिसमें पाए जाने वाले सभी दोषियों पर आवश्यक वास्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत कारवाई भी की जायेगी।