नवगछिया एवं भागलपुर के लोगों के लिए 10 अप्रैल की सुबह एक यादगार सुबह बन गई। जहां सुबह से ही लोग राजधानी के ठहराव को देखने जमा हो रहे थे। रफ्तार की रानी राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार मिनट पहले ही थम गई। यह पल था सुबह छह बजकर 45 मिनट का। स्टेशन पर सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का राजधानी एक्सप्रेस से उतरते ही अभूतपूर्व स्वागत हुआ। उनके साथ आए थे अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सांसद शाहनवाज हुसैन के भाई शाहबाज हुसैन, सरफराज हुसैन, निजी सचिव राजेश वर्मा, निरंजन साह व राज कुमार सिंह। मौके पर पहुंचे अन्य कई सांसदों एवं विधायकों का भी स्वागत हुआ। वहीं सांसद शाहनवाज हुसैन ने राजधानी एक्सप्रेस को झंडी भी दिखाई। सांसद का स्वागत राजधानी एक्सप्रेस के पहले ठहराव के मौके पर बिहपुर के विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र, वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष रामावतार सराफ, उपाध्यक्ष नागेश्र्वर प्रसाद, सचिव पवन कुमार सराफ, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्ण देव यादव, डीडीए पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, लायन्स क्लब के शंकर लाल केडिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज टिवड़ेवाल, जदयू के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, युवा जदयू के उपाध्यक्ष हुलास कुमार, राजेश सिंह, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रूंगटा, स्वर्णकार संघ नवगछिया के दर्जनों सदस्य, तेतरी पंचायत के मुखिया पुलकित सिंह सहित पंचायतों के मुखिया आदि ने सांसद का स्वागत किया। सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर, सांसद प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष साहू, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौरसिया, जिला मंत्री मुकेश राणा, नरेश प्रसाद साह, शाहिद, जेम्स, नईम, अजय चौधरी, विपिन शर्मा, मृत्युंजय पाठक, लक्ष्मण चौधरी, दयाराम चौधरी, कृष्ण कुमार चिरानियां, अभाविप के अजय कुमार सिंह, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, जदयू के अजीत कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद ,स्टेशन अधीक्षक केएन झा, जीआरपी थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, आरपीएफ इंचार्ज देवल मंडल आदि मौके पर मौजूद थे।