ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रांसफॉर्मर पर मिस्त्री की मौत

नवगछिया शहर में सोमवार की शाम साढ़े सात बजे अनिल कुमार नामक एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। यह मौत उस समय हुई जब वह विष्णु बाबा ट्रांसफॉर्मर पर एक लाइन का फेज बनाने के काम से चढ़ा था। मौके पर लोगों ने बताया कि जिस समय बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़ रहा था उस समय बिजली नहीं थी। अचानक बिजली आ गई। जिससे वह तार में फंस गया। फंसते ही धू-धू की आवाज होने लगी। जिसके कुछ ही मिनट के बाद बिजली भी चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मैनेजर सिंह, अरविन्द कुमार, बाजार में तैनात सभी हवलदार व पुलिस ने भीड़ को काबू किया। जहां मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. संजय भारती ने भी घटना का जायजा लिया। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह एवं भाजपा के उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत ने नवगछिया में किसी विभागीय अधिकारी के नहीं रहने पर इस घटना से जीएम को अवगत कराया। बताते चलें कि बाजार के कनीय अभियंता एसके झा का तबादला हो चुका है। जिनका प्रभार ग्रामीण कनीय अभियंता को प्राप्त है। इधर घटना के विरोध में लोगों ने नवगछिया बाजार बंद कर विद्युत विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी की। लोगों ने घटना का कारण विद्युत विभाग की उदासीनता बताया। पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं नवगछिया शहर में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी कई बार घटित हो चुकी हैं। जब बिजली कटवा कर काम करने के दौरान ही बिजली की आपूर्ति हो गई थी। जिसमें बिजली मिस्ति्रयों की जान चार बार बच चुकी है। इसके बावजूद कोई ठोस विकल्प अब तक नहीं बन पाया है। इस घटना से लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है। दुकानदारों ने कहा की यदि विभाग नहीं चेतेगी तो आंदोलन किया जाएगा। सरकारी मिस्ति्रयों का अभाव नवगछिया स्थित विद्युत विभाग में बिजली मिस्ति्रयों का वर्षो से घोर अभाव चल रहा है। पूरे नवगछिया शहर में मात्र एक ही सरकारी बिजली मिस्त्री है। इसके अलावा चार पांच प्राइवेट मिस्ति्रयों के भरोसे चलता है विभाग का काम। इन्हीं प्राइवेट मिस्त्री को ही पोल अथवा ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ाकर सारा सरकारी कार्य कराया जाता है।