पूर्व मध्य रेल के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर 12506 डाउन नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह बाल-बाल बच गई। वहीं एक दूसरी घटना में टाटा-लिंक एक्सप्रेस से कट कर एक चरवाहे समेत दो भैंसों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के गुजरने के पहले खरीक तथा नवगछिया स्टेशन के बीच रेल पटरी टूट चुकी थी। इसकी जानकारी जब खरीक स्टेशन मास्टर को मिली तो उन्होंने नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस को खरीक स्टेशन पर रोक लिया। ट्रेन को यहां लगभग एक घंटे रुकना पड़ा। इस कारण 55532 सवारी गाड़ी को बिहपुर स्टेशन पर काफी देर रुकना पड़ा। रेल सूत्रों ने नवगछिया तथा खरीक के बीच 63/8-9 किलोमीटर पर रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि भी की है। पटरी टूटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के आने के कुछ ही देर पहले एक मालगाड़ी इस पटरी से गुजरी थी। वहीं नवगछिया स्टेशन से कुछ ही दूर शनिवार की शाम लगभग पांच बजे 28182 टाटा-लिंक एक्सप्रेस कटिहार से बरौनी जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होने से उस समय बाल-बाल बच गई जब नवगछिया के समपार गेट नम्बर 11 पर एक के बाद एक चरवाहा भवानीपुर निवासी बिंदेश्र्वरी यादव (50) समेत दो भैंसो की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड के अनुसार ट्रेन में मामूली झटका लगा था, लेकिन कोई नुकसान नहीं हो पाया। वहीं स्टेशन अधीक्षक केएन झा के अनुसार इस दुर्घटना के कारण 13164 डाउन हाटे-बजारे एक्सप्रेस को नवगछिया स्टेशन पर लगभग 15 मिनट रोकना पड़ा।