बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के मनमाने रवैये के कारण नवगछिया शहर फिर लालटेन युग में पहुंच गया है। जहां दिन भर में महज दो से तीन घंटा ही बिजली मिल पा रही है। जबकि अभी दुर्गा पूजा का समय भी है। जानकारी के अनुसार नवगछिया शहर के इर्द गिर्द बिजली की अच्छी आपूर्ति की जा रही है। शहर के साथ भेदभाव बरता जा रहा है, ऐसा शहर के लोग महसूस कर रहे हैं। शहर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो इसकी चिंता किसी भी अधिकारी को दिखाई नहीं देती है | शहर के कई लोगों द्वारा विधायक तथा सांसद को भी इस परेशानी से अवगत कराया गया है। यहां तक कि सांसद को नागरिक अभिनंदन में कही गई बात भी याद दिलाई गई थी।यदि अधिकारियों तथा कर्मचारियों की यही मनमानी रही तो रोशनी के महा पर्व दीवाली के मौके पर भी नवगछिया शहर के लोग बिजली के लिए लालायित रहेंगे | जहां लालटेन ही एक मात्र सहारा बचेगा | कारण की नवगछिया के हर बिजली या प्रशासनिक अधिकारी के घर तथा कार्यालय में बिजली की किल्लत नहीं है |