ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरोज हत्याकांड में अभियुक्त के घर हुई कुर्की

नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना अन्तर्गत जमुनियां चौक पर हुई सरोज कुवंर की हत्या के अभियुक्त के घर पर शुक्रवार को पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की-जब्ती का अभियान चलाया। जिसमें लगभग दो ट्रैक्टर सामानों को जब्त कर परवत्ता थाना लाया गया। यह जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक धरीज कुमार ने देते हुए बताया कि इस कुर्की जब्ती के दौरान थानाध्यक्ष परवत्ता मिथिलेश प्रसाद सिन्हा, थानाध्यक्ष खरीक प्रमोद पोद्दार, थानाध्यक्ष गोपालपुर सतीश कुमार सिंह के साथ नवगछिया सर्किल के पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी प्रसाद सिंह अपने दल-बल के साथ लगे थे। जिन्होंने परवत्ता थाना कांड संख्या 62/11 जो भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 302, 120 बी तथा 34 के तहत 7 सितम्बर को दर्ज कराया गया था, के तहत नामजद अभियुक्त तुलसीपुर के मुकेश राय के घरेलू सामान, खिड़की व दरवाजा इत्यादि कुर्क कर जब्त कर लिया। जहां पुलिस कर्मियों को मामूली विरोध भी झेलना पड़ा। साथ ही पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने यह बताया कि घटना की विशेषता को देखते हुए पुलिस को कठोर कदम उठाना पड़ा है। इस अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी कई मामले है। नवगछिया पुलिस ऐसे अपराधियों के मनोबल को कभी भी पनपने नहीं देगी। इसके लिए इस कांड के मुख्य अभियुक्त राकेश राय जो फिलहाल नवगछिया जेल में है। को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। जिससे मामले में त्वरित तथा सही ढंग से कार्रवाई की जा सके। अभियुक्त द्वारा इसमें प्रोजेस्ट लगाया गया है। नवगछिया पुलिस उसका समाधान करने में जुटी है। बताते चलें कि तुलसीपुर निवासी सुभाष कुमार को 7 सितम्बर को सुबह गोली मार कर हत्या जमुनियां चौक पर कर दी गयी थी।