ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बार एसोसिएशन के चुनाव पर लग सकता है ग्रहण

बार एसोसियेशन नवगछिया के पिछले दिनों संपन्न हुए चुनाव पर ग्रहण लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके लिए पूर्व महासचिव जयनारायण यादव द्वारा चुनौती का एक मामला बार काउंसिल पटना में दर्ज करा दिया गया है। साथ ही संपन्न चुनाव को गैर कानूनी बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग भी की है। जो चुनाव छह अगस्त को संपन्न हुआ था। जिनके अनुसार पदाधिकारियों का हुआ यह चुनाव तीन सदस्यीय कमेटी की देखरेख में होना था। लेकिन चुनाव की मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद इसमें और नाम जुटने के कारण गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कमेटी के एक सदस्य ने इस्तीफा दे दिया था। जिससे यह चुनाव तीन सदस्यीय कमिटि की देखरेख में न होकर दो सदस्यों की देखरेख में ही कराया गया। इसके अलावा निर्वाचित महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्र आठवीं बार महासचिव बने हैं। जबकि बार काउंसिल के आदर्श नियम के अनुसार एक व्यक्ति एक पद पर दो बार से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही बार काउंसिल द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक कामेश्र्वर पाण्डेय सदस्य बिहार बार काउंसिल नवगछिया विधिक संघ के अन्तर्गत गोपालपुर प्रखंड के निवासी हैं। यह व्यवस्था भी बार काउंसिल के नियम के अनुसार सही नहीं बतायी जा रही है। जिसका इस चुनाव पर अच्छा असर बताया गया है। इन तथ्यों के आधार पर बार एसोसिएशन नवगछिया के पिछले दिनों हुए चुनाव पर ग्रहण लगना कोई बड़ी बात नहीं है।