ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्सप्रेस से इंडिका कार की टक्कर

ट्रैक्टर व बारिस के कारण हुई थी दुर्घटना
नवगछिया . ट्रैक्टर की भीषण आवाज के साथ बारिस की आवाज और आसमान में छाया अंधेरा ही कारण बना था राजधानी एक्सप्रेस से इंडिका कार के टकराने का। यह खुलासा करते हुए नवगछिया रेल थाना के थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि 19 जून की शाम श्रीपुर तेतरी समपार पर राजधानी एक्सप्रेस से इंडिका कार की टक्कर का यही कारण था। जो इस दुर्घटना की खबर पाकर जल्द पहुंचने वाले अधिकारी है। रेल थानाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार इंडिका कार एसी थी। वर्षा के कारण कार चारों तरफ से बंद थी। इस कार के ठीक आगे-आगे एक तेज आवाज वाली गोंदा ट्रैक्टर चल रही थी। वह ट्रैक्टर भी इस समपार को पार कर चुकी थी। यह इंडिका कार भी उसी ट्रैक्टर के पीछे रहने के कारण पार कर रही थी। जिसमें सवार तथा ड्राइवर को राजधानी एक्सप्रेस की आवाज उक्त ट्रैक्टर की आवाज के दौरान सुनाई नहीं दी। फलस्वरूप दुर्घटना हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर रेल थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इसी समपार पर जो ट्रैक्टर दुर्घटना हुई थी, उस ट्रैक्टर के आगे आगे भी गोंदा ट्रैक्टर जा रही थी। अब तो लोग उस गोंदा ट्रैक्टर को अपशकुन भी मानने लगे हैं। यह अलग बात है कि कार मालिक गोपाल जी वर्मा वाराणसी में एक परिजन के दाह संस्कार में शामिल होकर लौट ही रहे थे। रास्ते में पक्का पुल के निर्माण के लिए आपूर्ति की गई गिट्टी का चेक लेने मित्र के साथ कैम्प कार्यालय जा रहे थे।