नवगछिया : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की बुधवार देर शाम घोषित रिजल्ट में भी लड़कियां ही लड़कों से आगे रही। रिजल्ट देखने के लिए बुधवार शाम पांच बजे से ही छात्रों की भीड़ विभिन्न इंटरनेट सेंटरों पर जमने लगी थी। लेकिन देर शाम लगभग आठ बजे के बाद से इंडिया रिजल्ट डाट काम पर रिजल्ट मिलना प्रारंभ हो गया। तो फिर क्या था, छात्रों के चेहरे खिलने लगे। सबों को रिजल्ट मिलने लगा। वह भी हर साल की तरह ही सर्फ टोटल नम्बर यानि कुल प्राप्तांक तथा प्राप्त डिवीजन। अलग-अलग विषय वार नम्बर नहीं मिलने से छात्रों में उदासी भी देखी गयी। नवगछिया शहर के कई इंटरनेट सेंटरों पर काफी भीड़ देखी गयी। इसके अलावा दर्जनों लोग भी इंटरनेट सुविधा के साथ छात्रों को रिजल्ट बताने में लगे थे। इस दौरान विभिन्न सेंटरों में रिजल्ट ले रहे छात्रों का रिजल्ट देखने से स्पष्ट लगा कि लड़कों से लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहा। लड़कों में जहां रोल कोड 25010 के रोल नम्बर 0800 रोहित भारद्वाज ने 339 नम्बर प्राप्त कर प्रथम श्रेणी, रौल कोड 31084 रौल नम्बर 0286 राजा कुमार ने 346 नम्बर तथा रौल कोड 31084 रौल नम्बर 0286 राजा कुमार ने 346 नम्बर तथा रौल कोड 31084 रौल नम्बर 0061 अक्षंद कुमार शाही ने 316 नम्बर प्राप्त कर प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। वहीं रौल कोड 31085, रौल नम्बर 0127 मनीषा कुमारी ने 399 नम्बर, रौल कोड 31085, रौल नम्बर 0009 अंशु भारती ने 358 नम्बर, रौल कोड 26011 रौल नम्बर 0129 चंदा कुमारी ने 347 नम्बर प्राप्त कर प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। रिजल्ट मिलने के साथ ही छात्रों में गजब की खुशी देखी जा रही थी।