नवगछिया स्थित मकन्दपुर चौक पर बुधवार को हुई सुभाष साह की हत्या के नामजद दो अभियुक्तों अमूल चौधरी (32 वर्ष) एवं विपुल चौधरी (30 वर्ष), पिता रामानुज चौधरी ग्राम सिंधिया मकन्दपुर ने शुक्रवार को नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि मृतक की पत्नी रंजू देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में तीसरा नामजद अभियुक्त एक दिन पूर्व ही न्यायालय में बिना जमानत की अर्जी दिए आत्मसमर्पण कर चुका था।
इस हत्याकांड के खिलाफ गोपालपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में इन्हीं तीनों व्यक्ति को मृतक की पत्नी द्वारा नामजद अभियुक्त बनाया गया है। लेकिन गोपालपुर पुलिस द्वारा इस हत्या कांड के मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन कई सिरे से करनी शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह दुकानदार मंडल राय से भी कई सिरे से पूछताछ कर जमानत पर छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर गोपालपुर पुलिस कई प्रकार के साक्ष्य जुटाने में जुटी है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार कई संदिग्ध लोगों का मोबाइल प्रिंट भी निकाला जा रहा है। जिससे मामले का अनुसंधान सही ढंग से हो सके। साथ ही सही हत्यारे का पता चल सके। कारण कि इस हत्याकांड में आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नामजद के अलावा भी लोग शामिल है। जिसका खुलासा भी जल्द हो जायेगा।