ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रीय साहसिक शिविर दल में बिहार के 11 में से 5 टीएमबीयू के एनएसएस स्वयंसेवक और पदाधिकारी होंगे शामिल

राष्ट्रीय साहसिक शिविर दल में बिहार के 11 में से 5 टीएमबीयू के एनएसएस स्वयंसेवक और पदाधिकारी होंगे शामिल 
भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तर पर लगातार कद बढ़ रहा है। उसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के पिरडी में 9 से 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय साहसिक शिविर के दल में बिहार से  जाने वाले  कुल 11 लोगों को भाग लेना है। जिसमें 10 स्वयंसेवक और एक कार्यक्रम पदाधिकारी होंगे। किंतु इस 11 में से पांच नाम तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर से है। इसमें से चार स्वयंसेवक क्रमशः बीएन कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, जेपी कॉलेज एवं एसएम कॉलेज से है तथा एक कार्यक्रम पदाधिकारी जो पूरे बिहार के दलनायक हैं वे भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के बी एन कॉलेज के मोहम्मद इरशाद अली हैं। 
विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन कार्यक्रम समन्वयक द्वारा भेजे गए नाम के आधार पर किया गया है। जबकि स्वयंसेवकों का चयन उनके कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा विभिन्न मानदंडों जैसे विशेष शिविर ,माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में भागीदारी शारीरिक स्वास्थ्य आदि को ध्यान में रखकर इकाई स्तर पर किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व का अवसर देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक श्री विनय कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति महोदय द्वारा मिलने वाले प्रोत्साहन को राष्ट्रीय सेवा योजना की सफलता का श्रेय दिया है।