इलेक्ट्रो होम्योपैथी के संस्थापक की 136 वीं जयन्ती मनाई गई
भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को लाने वाले मसीह उल हिन्द डॉ एन एल सिन्हा नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के संस्थापक की 136 वीं जयन्ती के अवसर पर इन्स्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल सांईस नारायणपुर के कार्यालय में हार्दिक कृतज्ञता अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया गया । इस अवसर पर डॉ सुधांशु कुमार , डॉ शिवराज कुमार आदि गणमान्यों की उपस्थिति रही । आज मैं मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में " डॉ एन एल सिन्हा सम्मान " हेतु आमंत्रित था लेकिन टिकट कन्फर्म न होने के कारण नहीं जा पाया इसलिए भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को लाने वाले प्रथम मनीषी डॉ एन एल सिन्हा को याद करने के लिए अकस्मात में सादा एवं लघु कार्यक्रम आयोजित किये गए ।