ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिलाधिकारी भागलपुर ने बताया कि किस विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

जिलाधिकारी भागलपुर ने बताया कि किस विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत का हुआ मतदान
भागलपुर। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत भागलपुर जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव 11 नवम्बर को संपन्न हुआ। मतदान कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी भागलपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर में 67.29 प्रतिशत मतदाता हुआ तथा शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की शिकायत नहीं हुई।
       जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के अनुसार 152- बिहपुर में 65.43 प्रतिशत, 153- गोपालपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 69.19 प्रतिशत, 154- पीरपैंती (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71.44 प्रतिशत, 155- कहलगांव में 72.88 प्रतिशत, 156- भागलपुर में 56.47%, 157- सुलतानगंज में 65.46 प्रतिशत तथा 158- नाथ नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70% मतदान हुआ। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है।   
        उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु चुनाव कर्तव्य में लगे हुए सभी पदाधिकारियों, पुलिस बल एवं कर्मियों तथा शांति पूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए भागलपुर के सभी मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।
      संवाददाता को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने बताया कि भागलपुर जिला में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी, साथ ही घुड़सवार पुलिस एवं मोटर बोट के द्वारा गस्ती कराई गई। सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया गया। पिछले चुनाव के तुलना में वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा भागलपुर के मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना 
#MeraPehlaVoteDeshKeLiye 
#ChunavKaParv 
#biharvidhansabhaelection2025 
#Chiefelectoralofficerbihar 
#ECISVEEP 
#CEOBihar 
#DeshKaGarv 
#bhagalpur