ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जेडीयू में चुनाव के दौरान बड़ी कार्रवाई: नीतीश कुमार के करीबी विधायक गोपाल मंडल सहित पाँच नेता निष्कासित!

जेडीयू में चुनाव के दौरान बड़ी कार्रवाई: नीतीश कुमार के करीबी विधायक गोपाल मंडल सहित पाँच नेता निष्कासित!
नवगछिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जदयू में मचा भूचाल, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में उठाया गया सख्त कदम। पटना से इस वक्त एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले संगठनात्मक अनुशासन को लेकर सख्त कदम उठाया है। पार्टी ने अपने बड़बोले बयानों और विवादित गतिविधियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल समेत कुल पाँच नेताओं को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
जेडीयू के इस निर्णय से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पार्टी ने यह कदम संगठनात्मक अनुशासन और आगामी चुनावों में पार्टी की छवि को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है।
पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक आचरण के विपरीत कार्य करने तथा पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण इन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
निष्कासित नेताओं की सूची इस प्रकार है —
नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर (भागलपुर)
हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा (कटिहार)
संजीत श्याम सिंह, पूर्व विधायक, गया जी
महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, गयाघाट (मुजफ्फरपुर)
प्रभात किरण, गयाघाट, मुजफ्फरपुर