डायन का अरोप लगा मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में डायन का अरोप लगाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के अनुसार दिनांक-24.10.25 को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि पड़ोसी पंचलाल मंडल के द्वारा हरवे हथियार से लैश होकर इनके घर पर आकर डायन का अरोप लगाते हुए मेरे साथ मारपीट किया गया।
इस संबंध में उसी दिन इस्माईलपुर थाना कांड संख्या 188/25 धारा-126 (2)/115(2)/109 (1)/351(2)/352/3(5)/74 बी०एन०एस० 3/4 डायन एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त पंचलाल मंडल पे०-सहदेव मंडल सा०-सुदन टोला परबत्ता थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
