नवगछिया: गोपालपुर में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को ले नवगछिया बाजार में हुई एक अहम बैठक
नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर नवगछिया बाजार स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में 25 अक्टूबर शनिवार को महागठबंधन के सभी दलों के साथ रणनीति बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवगछिया राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान जी ने की।
बैठक में प्रमुख रूप से जीत के लिए बूथ को मज़बूत करने, जनसंपर्क को और संघन करने और महागठबंधन की नीतियों को घर घर तक पहचानें को लेकर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व प्रत्याशी गोपालपुर शैलेश यादव, नवगछिया अनुमंडल के प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल, VIP के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह और महागठबंधन प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव उपस्थित रहे।