नवगछिया: अब आरा तक जायेगी राजेंद्र नगर तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस, बनेगा रेलवे का बड़ा हब
राजेश कानोड़िया, नव-बिहार न्यूज। बिहार में आरा के यात्रियों को पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। क्षेत्रीय मांग को देखते हुए रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव का निर्णय लिया है। इनमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार आरा और सहरसा तक कर दिया गया है। जिससे लाखों यात्रियों को सीधा फायदा होगा।प्राप्त जानकारी अनुसार 13246 राजेंद्र नगर–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और 13248 राजेंद्र नगर–कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस को भी अब आरा से शुरू करने की घोषणा हुई है. कामाख्या–राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस (13247) तथा न्यू जलपाईगुड़ी राजेन्द्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस (13245) अब सीधे आरा पहुंचेगी। वहीं, 13248 नंबर की ट्रेन 14 सितंबर से आरा से रवाना होगी। इससे भोजपुर जिले के लोगों को पटना जाने की झंझट से राहत मिलेगी।
इसी प्रकार से जयनगर–दानापुर–आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/13226) आरा से सीधे जयनगर तक चलेगी। साथ ही कोलकाता–पटना गरीब रथ एक्सप्रेस (13127/13128) भी अब आरा तक जाएगी। रेलवे के इस कदम से आरा अब एक बड़े रेलवे हब के रूप में उभर रहा है। आरा और सहरसा से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए सीधा कनेक्शन मिलेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा और राजधानी पटना पर निर्भरता भी कम होगी।