ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

₹2000 के नोट देश में अब भी हैं प्रचलन में : आरबीआई

₹2000 के नोट देश में अब भी हैं प्रचलन में : आरबीआई
नव-बिहार न्यूज। आरबीआई ने 19 मई 2023 को ₹2000 के नोटों को चरणबद्ध तरीके से चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उस वक्त कुल ₹3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 31 मई 2025 तक यह राशि घटकर मात्र ₹6,181 करोड़ रुपये रह गई है। यानी कुल 98.26% ₹2000 के नोट सिस्टम में वापस आ चुके हैं। और अब ₹2000 के नोटों को लेकर आरबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ₹2000 के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के दो साल बाद भी, अब तक 6,181 करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट देश में प्रचलन में बने हुए हैं। सोमवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, ये नोट अब भी वैध मुद्रा माने जा रहे हैं।

नोट बंद नहीं, लेकिन प्रचलन से बाहर
गौरतलब है कि ₹2000 के नोट अब भी लीगल टेंडर हैं यानी इन्हें अमान्य नहीं घोषित किया गया है। लेकिन, इन्हें अब नए नोटों के रूप में जारी नहीं किया जा रहा है और लोगों से इन्हें धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर करने की अपील की जा रही है।

कहां और कैसे जमा करें ₹2000 के नोट
हालांकि बैंकों में ₹2000 के नोट जमा या एक्सचेंज करने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 को बंद हो गई थी, लेकिन अब भी लोग इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में जमा करा सकते हैं। आरबीआई ने यह भी बताया कि लोग डाक विभाग (India Post) के माध्यम से अपने ₹2000 के नोट आरबीआई कार्यालयों में भेजकर इन्हें सीधे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।