ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संजीव सिंह बनेकार्यकारी अध्यक्ष, ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के विरोध में एसपी को दिया आवेदन

संजीव सिंह बनेकार्यकारी अध्यक्ष, ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के विरोध में एसपी को दिया आवेदन

नवगछिया। स्थानीय होटल बंजारा में सोमवार को हुई अनुमंडल ट्रक आनर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक में संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इसके बाद नव मनोनीत कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एंट्री पासिंग व ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के विरोध में नवगछिया एसपी को आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि पिछले कई माह से नवगछिया इलाके में सड़कों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से परिवहन विभाग के दलाल ट्रक मालिकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।

इंट्री माफिया व सभी ओवरलोड परिचालन करने वाले गिरोह के मोबाइल नंबर की जांच की जाए। नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के आसपास इएसआई, एमवीआई व मोबाइल जो प्राइवेट गाड़ी पर प्राइवेट लोगों को बैठा कर घूमते हैं। वह विकटा गाड़ी इंट्री माफिया की है और गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगा है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। ओवरलोड परिचालन करने के नाम पर एंट्री लेने वाले माफियाओं की गिरफ्तारी हो। ओवरलोड के नाम पर खाता पर लिए गये अवैध पैसे की लेनदेन की जांच करायी जाए। एंट्री पासिंग गिरोह को संचालित करने वाले सरगना को संरक्षण देने वाले परिवहन विभाग के पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए। देर रात जाह्नवी चौक से तेतरी जीरोमाइल व रंगरा चौक से नारायणपुर के बीच दो दलाल गाड़ी को रोक कर नंबर मिलाते हैं। नंबर नहीं मिलने पर उनकी गाड़ी पकड़ी जाती है और खनन विभाग का भय दिखा कर अवैध वसूली की जाती है। इस अवैध वसूली पर रोक लगायी जाए। मौके पर दीपनारायण सिंह, राजा यादव, बबलू सिंह, वेदानंद शर्मा, लक्ष्मण कुमार यादव, दरोगी सिंह, सिकंदर सिंह, नरेश पंडित, प्रदीप कुमार मौजूद थे।