ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन कर उनपर निगरानी रखने का एसपी ने दिया निर्देश

नवगछिया: जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन कर उनपर निगरानी रखने का एसपी ने दिया निर्देश
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक, नवगछिया द्वारा माह अप्रैल 2025 का मासिक अपराध अनुसंधान गोष्ठी पुलिस केन्द्र नवगछिया में आयोजित किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक (मु०) नवगछिया, परि० पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, नवगछिया सभी थानाध्यक्ष एवं कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुए। उक्त बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा करने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

द०प्र०स० की धारा-109/110/सी०सी०ए०-03 के अंतर्गत की गई कार्रवाई।
गुंडा/डोसियर / सी०सी०ए०-03 का प्रस्ताव।
सम्मन / वारंट/कुर्की निष्पादन की अद्यतन स्थिति ।
पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्रतिवेदन / निष्पादन की अद्यतन स्थिति।
IRAD/EDAR (सड़क दुर्घटना से संबधित डाटा) का अद्यतन स्थिति ।
शराब की बरामदगी / विनष्टिकरण एवं हथियार बरामदगी की अद्यतन स्थिति।
300 से अधिक दिनों से लंबित एवं गंभीर कांडों (हत्या/लूट/गृहभेदन/पॉक्सो/रेप एवं एस०सी०/एस०टी०) की समीक्षा।
वारंट इश्तिहार कुर्की का डिस्पोजल ।
जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन करने से लेकर उनपर निगरानी रखने हेतु।