बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के डॉ विकास कुमार को दीक्षांत समारोह में मिली पीएचडी की उपाधि
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर का 48 वाँ दीक्षांत समारोह टीएनबी कॉलेज के स्टेडियम में संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल हुए। कार्यक्रम में दीक्षांत की विषय वस्तु, धरोहर,शैक्षणिकता, एवं राष्ट्र निर्माण इत्यादि विषयों के साथ पीएचडी धारकों, स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं सहित स्नातक के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों एवं संबंधित विभाग में नित नेक नए कार्यों के लिए संबंधित शपथ दिलाया गया। इसी मौके पर बनारसी लाल सर्राफ वणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के अतिथि व्याख्याता डॉक्टर विकास कुमार को दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि मिली।पीएचडी धारक डॉ विकास कुमार ने कहा की दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर गौरवानवित महसूस कर रहा हूं। जीवन में मेरी यह प्राथमिकता रहेगी कि मैं उपाधि एवं शपथ पत्र अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करुँ।