ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगरह हाई स्कूल में एनसीसी सब यूनिट का हुआ औपचारिक निरीक्षण

नगरह हाई स्कूल में एनसीसी सब यूनिट का हुआ औपचारिक निरीक्षण 
नवगछिया। नगरह स्थित नंद कुमार हाई स्कूल में संचालित एनसीसी सब यूनिट का शुक्रवार को औपचारिक निरीक्षण हुआ। निरीक्षण करने पहुंचे 47 बिहार बटालियन एनसीसी, भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य परविंद कुमार यादव व शिक्षक से अध्ययन-अध्यापन और एनसीसी के प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता व एनसीसी संचालन को बेहतर बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये। कमांडिंग अधिकारी ने एनसीसी ऑफिस का निरीक्षण कर केयर टेकर ऑफिसर और पीआइ स्टाफ हवलदार जितेंद्र वर्मा से आवश्यक जानकारी ली और उन्हें विशेष निर्देश दिये। कर्नल पाठक ने विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों को संक्षिप्त व्याख्यान दिया। उन्होंने एनसीसी से मिलने वाले लाभ जैसे अनुशासन, नेतृत्व विकास, सैन्य प्रशिक्षण और करियर विकल्पों की जानकारी दी। छात्रों को मेहनत, अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित बनने की प्रेरणा दी। कमांडिंग अधिकारी के संबोधन से कैडेटों में जोश व देशभक्ति की भावना जागृत हुई। अंत में सभी कैडेटों ने कमांडिंग ऑफिसर के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया और उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया।