तेजस्वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया 15वां स्थापना दिवस, बच्चों ने बिखेरे जलवे, मिला पुरुस्कार भी
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। तेजस्वी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय का 15वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी, निदेशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रबंधक नितिन कुमार की उपस्थिति में संस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेसन 2024-25 के वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन, विज्ञान प्रदर्शनी, कई खेलों के विजेता के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन, विद्यालय की कई उपलब्धियों आदि के बारे में बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविधताओं में एकता को प्रस्तुत करते हुए अलग-अलग राज्यों के नृत्य, अलग -अलग भाषाओं के गीत, कविता, विद्यालय तथा विद्यार्थी जीवन की विशेषताओं पर भाषण को प्रस्तुत किया गया। बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर मेडल दे कर कार्यक्रम का समापन किया गया। वहीं विद्यालय से पुरुस्कार पाकर बच्चे अत्यंत खुश नजर आ रहे थे।