ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगर चुनाव: नवगछिया में विभिन्न पदों के लिए 66, पीरपैंती में 38 और कहलगांव में 50 ने कटाया एनआर

नगर चुनाव: नवगछिया में विभिन्न पदों के लिए 66, पीरपैंती में 38 और कहलगांव में 50 ने कटाया एनआर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। भागलपुर जिले में भी नगर निकाय के चुनावों की हलचल काफी तेज होने लगी है। इसे लेकर नवगछिया नगर परिषद चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 66 दावेदारों ने अपना एनआर कटा लिया है। जिसमें सभापति पद पर इंद्रा देवी, फरजाना नाज, सितारा खातून, सोनी देवी, रश्मिरथी, खुशबू कुमारी, पुनमा कुमारी, प्रीति कुमारी ने एनआर कटाया है। इनके अलावा उपसभापति पद पर रीना देवी, संगीता कुमारी, जीतन शम्शी, राखी भगत ने भी एनआर कटाया है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।

इधर पीरपैंती में कुल 38 लोगों ने एनआर कटाया है। यहां शनिवार को 14 लोगों ने एनआर कटाया था। डीसीएलआर संतोष कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे नगर पंचायत में धारा 144 लागू है। नामांकन 10 सितंबर से 19 तक चलेगा। 

जबकि कहलगांव नपं के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मधुकांत ने बताया कि 29 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया है। अब तक कुल 50 लोग रसीद कटा चुके हैं। 

वहीं नगर परिषद सुल्तानगंज में नो डयूज के लिए चार दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। नप सुलतानगंज व नगर पंचायत अकबरनगर में आरक्षण लागू होने के बाद सुलतानगंज नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर नप कार्यालय में नो ड्यूज को लेकर अब तक चार दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है। चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी कागजी कार्रवाई को दुरुस्त करने में जुट गये हैं।